स्मार्ट फोन की बैटरी बचाती है यह तरकीब, गूगल ने बताई
अगर आप भी स्मार्ट फोन की बैटरी के जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या से परेशान है तो गूगल द्वारा बताई गई यह तरकीब आपके बेहद काम की हो सकती है। गूगल का दावा है कि एंड्रायड फोन्स को डार्क मोड में रखने पर कम ऊर्जा खर्च होती है और बैटरी की लाइफ भी बढ़ जाती है।
स्लैग गीयर की रिपोर्ट के अनुसार, 'गूगल ने खुलासा किया है कि किस प्रकार आपका फोन बैटरी की खपत करता है। गूगल के डेवलपरों को बताया कि वे बैटरी की अधिक खपत रोकने के लिए अपने एप्स में क्या कर सकते हैं।'
रिपोर्ट में कहा गया है कि स्क्रीन की ब्राइटनेस जितनी ज्यादा होती है, बैटरी की खपत भी उतनी ही ज्यादा होती है। डार्क मोड ऑपरेटिंग सिस्टम या एप्लिकेशंस के कलर को बदल कर ब्लैक कर देता है।
गूगल ने अपने प्रेजेन्टेशन में दिखाया कि किस प्रकार से डार्क मोड फुल ब्राइटनेस स्तर पर 'सामान्य मोड' की तुलना में 43 फीसदी कम बैटरी की खपत करता है, जबकि पारंपरिक रूप से बहुत ज्यादा व्हाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है।