• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. How to run 2 WhatsApp in phone, know the process
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जून 2022 (14:46 IST)

फोन में कैसे चलाएं 2 व्हॉट्सएप, जानिए प्रक्रिया

फोन में कैसे चलाएं 2 व्हॉट्सएप, जानिए प्रक्रिया - How to run 2 WhatsApp in phone, know the process
व्हॉट्सएप को एक ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अलग-अलग दो अकाउंट्स के तौर पर भी उपयोग कर सकते है यानी आप सिंगल एंड्रॉयड फोन में 2 अलग अलग व्हॉट्सएप एकाउंट्स आसानी से चला सकते हैं।
 
जी हां ये बात एकदम सही है। हम जानते है कि यह इन्स्टेन्ट मैसेजिंग ऐप दुनिया का सबसे जाना माना ऐप कहा जाता है। आप दुनिया में चाहे कहीं भी किसी भी देश में ही क्यूं न हो, आप व्हॉट्सएप के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को मैसेज या कॉल कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए दोनों के ही फोन में इंटरनेट कनेक्शन का होना आम बात है।
 
अगर आप भी एक स्मार्टफोन के अंदर 2 व्हॉट्सएप चलाना चाहते हों तो उसके लिए 2 तरीके हैं। एक लीगल और दूसरा है कि नहीं है। लेकिन तरीका यह है कि अब जीबी व्हॉट्सएप डाउनलोड कर ले और इस्तेमाल करें और लिखकर बात करें तो आप प्ले स्टोर से व्हॉट्सएप बिजनेस और व्हाट्स ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे और दोनों का अलग नंबर से साइनअप कर लीजिए। आप एक ही फोन में दो व्हॉट्सएप चला पाएंगे।
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया नहीं तथ्यों और तर्को पर जानें क्यों आरिफ मोहम्मद खान राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार?