गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp is rolling out Reactions feature for everyone, How to use
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मई 2022 (19:13 IST)

WhatsApp Reactions Feature : व्हाट्सएप ने पेश किया नया रिएक्शन फीचर, इमोजी के जरिए कर सकेंगे मैसेज पर रिएक्ट, जानिए कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

WhatsApp Reactions Feature : व्हाट्सएप ने पेश किया नया रिएक्शन फीचर, इमोजी के जरिए कर सकेंगे मैसेज पर रिएक्ट, जानिए कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल - WhatsApp is rolling out Reactions feature for everyone, How to use
WhatsApp Emoji Reactions Feature : व्हाट्सएप (WhatsApp) ने लंबे इंतजार के बाद व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर को रोलआउट कर दिया है। मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर जानकारी दी कि आज से सभी व्हाट्सएप यूजर्स इमोजी रिएक्शन का प्रयोग कर सकेंगे। इन रिएक्शन की सहायता से यूजर्स चैट करते समय आसानी से अपनी बात समझा पाएंगे।
मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर बताया है कि आज से व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर को रोलआउट किया जा रहा है। व्हाट्सएप ने शुरुआत में 6 इमोजी को रोलआउट किया है। इसमें इसमें थम्स-अप, दिल, हंसने, सरप्राइज, दुखी और थैंक्स जैसे इमोजी शामिल हैं। जुकरबर्ग ने कहा है कि आने वाले समय में कुछ नए इमोजी को लॉन्च किया जाएगा।
 
व्हाट्सएप पर इमोजी रिएक्शन उसी तरह काम करेंगे जैसे कि वे इंस्टाग्राम या टेलीग्राम जैसे ऐप पर करते हैं। जानते हैं आप इनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। 
 
- चैट ओपन करें।
- उस मैसेज को प्रेस करके होल्ड करें जिस पर आप रिएक्शन देना चाहते हैं।
- इसके बाद, 6 इमोजी रिएक्शन के साथ एक पॉपअप दिखाई देगा, जिसके जरिए आप अपना रिएक्शन दे सकते हैं।
- इनमें से किसी एक रिएक्शन को चुनें। 
- इमोजी रिएक्शन सेलेक्टेड टेक्स्ट के नीचे दिखाई देने लगेगा।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, सांसद नवनीत राणा व उनके विधायक पति 1 सप्ताह बाद जेल से रिहा