Whatsapp का नया फीचर बताएगा कितनी देर में डाउनलोड होगी फाइल
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए लगातार नए फीचर्स ला रहा है। Whatsapp का नया फीचर है ETA यानी एक्सपेक्टेड टाइम ऑफ अराइवल। यह फीचर मीडिया फाइल के अपलोडिंग और डाउनलोडिंग के प्रयोग के लिए हैं।
जल्द ही आपको WhatsApp पर चला सकेगा कि किसी मीडिया फाइल को डाउनलोड होने में कितना समय लगेगा। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर फिलहाल 25MB तक की फाइल ही ट्रांसफर हो सकती है और अब कंपनी 2GB तक की फाइल ट्रांसफर करने की योजना बना रही है।
WABetaInfo के अनुसार 'एंड्रॉयड, iOS, Web और डेस्कटॉप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में कोई फाइल ट्रांसफर करने पर ETA की सुविधा मिल रही है।
इस फीचर को WhatsApp डेस्कटॉप पर पिछले महीने रिलीज किया गया था। खबरों के मुताबिक अब इसे एंड्रॉयड और iOS बीटा टेस्टर के लिए भी रोलआउट कर दिया गया है।