मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Google Android O
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 जुलाई 2017 (18:29 IST)

जानिए क्या खास है गूगल के नए एंड्राइड 'ओ' में

जानिए क्या खास है गूगल के नए एंड्राइड 'ओ' में - Google Android O
गूगल ने अपना एंड्राइड वर्जन ओ पर काम पूरा कर लिया है। एंड्राइड के फीचर्स पहले ही लांच हो चुके थे।  
एंड्राइड ओ को एंड्राइड ऑक्टोपस कहा जा रहा है। इस अगस्त में आधिकारिक रूप से इसे लांच किया जाएगा। पहले डिवेलपर प्रिव्यू में जो फीचर दिखाई दिए थे वे चौथे अनॉफिशल वर्जन में छोटे-मोटे बदलाव के साथ फिर एक बार दिख रहे हैं।  
 
गूगल ने जब नेक्स्ट जेनरेशन वर्जन के लिए नया ऑक्टोपस लोगो पेश किया तो सब हैरान रह गए। एंड्राइड परंपरागत रूप से सभी सॉफ्टवेयर वर्जनों के नाम मिठाइयों के नाम पर रखता आ रहा है। किसी ने यह गौर नहीं किया कि ऑक्टोपस का सिर और उसका रंग ओरियो से मिलता-जुलता है जिसे अगले एंड्राइड का नाम माना जा रहा था। 

- Android O में ऑटोफिल को बेहतर किया जाएगा। इसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और भी आसान होगा।  कंपनी के मुताबिक ऑटोफिल यूजर डेटा स्टोर करके दूसरे एप के लिए इसे यूज कर सकते हैं। 
 
- इस फीचर के बाद एंड्रॉयड यूजर्स दूसरे ऐप को यूज करते हुए भी फिल्में देख सकेंगे. यानी अगर वीडियो देखते हुए कोई दूसरा ऐप यूज भी कर रहे हैं तो वीडियो बंद नहीं होगा। 
 
-इसमें हाई क्वॉलिटी ऑडियो कोडेक्स दिए गए हैं जिसमें LDAC codec भी है। इसके अलावा इसमें हाई परफॉर्मेंस ऐप्स के लिए AAudio API भी दिया गया है। 
 
- इस बार वाईफाई ऑप्शन्स में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें WiFi Aware एक फीचर होगा इसके तहत बिना इंटरनेट एक्सेस पॉइंट के ही वाईफाई के जरिए दो डिवाइस आपस में कम्यूनिकेट कर सकेंगे। 
ये भी पढ़ें
अच्छे इंसान ही सक्षम पेशेवर बन सकते हैं : प्रो. संचेती