मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Gmail down in India, Users take it to twitter to complain about the problem
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जुलाई 2020 (22:50 IST)

Gmail भारत में हुआ डाउन, यूजर्स ने ट्‍विटर पर शेयर किए मजेदार मीम्स

Gmail भारत में हुआ डाउन, यूजर्स ने ट्‍विटर पर शेयर किए मजेदार मीम्स - Gmail down in India, Users take it to twitter to complain about the problem
आज शाम भारत के साथ कई देशों में लोगों ने जीमेल (Gmail) सेवाओं में तकनीकी गड़बड़ियां देखीं।

कई यूजर्स ने इस पर ध्यान दिया और ट्‍विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शिकायत की कि जीमेल डाउन हो गया है। ट्‍विटर पर जीमेल आउटेज जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई।

इस मामले पर जीमेल ने संज्ञान लेते हुए कहा कि कंपनी जीमेल में आ रही दिक्कतों को दूर करने की कोशिश कर रही है। जीमेल के डेस्कटॉप वर्जन में परेशानी आ रही थी जबकि इसका मोबाइल ऐप ठीक से काम कर रहा है।

कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर बताया कि उनका जीमेल मोबाइल नेटवर्क्स पर काम कर रहा है जबकि ब्रॉडबैंड नेटवर्क इस्तेमाल करने पर जीमेल डाउन हो जाता है।