गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. first apple store opened in delhi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (11:55 IST)

दिल्ली में एप्पल का पहला स्टोर खुला, सीईओ कुक ने किया ग्राहकों का स्वागत

दिल्ली में एप्पल का पहला स्टोर खुला, सीईओ कुक ने किया ग्राहकों का स्वागत - first apple store opened in delhi
दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुला पहला एप्पल स्टोर
मुंबई के बाद देश का दूसरा एप्पल स्टोर
स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित
First Apple store in Delhi : राजधानी दिल्ली में साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का में पहला स्टोर गुरुवार से खुल गया। इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने ग्राहकों का स्वागत किया।
 
'एप्पल साकेत' नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है। हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से छोटा है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स कारोबारी जिले के एक मॉल में एप्पल का स्टोर मंगलवार को खुला था।
 
साकेत स्टोर में कंपनी की रिटेल टीम में 70 से अधिक सदस्य हैं जो देश के 18 राज्यों से हैं और अलग-अलग भाषाएं बोल सकते हैं।
 
आईफोन विनिर्माता कंपनी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में निवेश करने की इच्छुक है। कुक ने अपने दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में और बढ़ी तपिश, टाइगर रिजर्व के जंगल सफारी के समय में किया बदलाव