गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. facebook tests a now feature that will let you create multiple profiles
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (17:07 IST)

Facebook ला रहा 'मल्टी प्रोफाइल' फीचर, जो बदल देगा हर यूजर का एक्सपीरियंस

Facebook ला रहा 'मल्टी प्रोफाइल' फीचर, जो बदल देगा हर यूजर का एक्सपीरियंस facebook tests a now feature that will let you create multiple profiles - facebook tests a now feature that will let you create multiple profiles
Facebook दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया नेटवर्क में से एक है। आज दुनियाभर में करोड़ों लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। इसकी वजह है कि फेसबुक अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर उनके लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। अब Facebook एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने एक ही अकाउंट से कई प्रोफाइल बना पाएंगे। विस्तार से जानते हैं इस फीचर के बारे में, जो आपके Facebook चलाने के एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा। 
 
अभी तक Facebook पर एक से ज्यादा प्रोफाइल बनाने के लिए अलग-अलग Gmail अकाउंट और फोन नंबर का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसलिए जो लोग फेसबुक पर पब्लिक और प्राइवेट अकाउंट अलग रखना चाहते हैं, उन्हें बार-बार एक से दूसरे अकाउंट पर स्विच करना पड़ता है। लेकिन, अब एक ही अकाउंट रखते हुए यूजर्स कई सारी प्रोफाइल चला पाएंगे। 
 
ये जानकारी हाल ही में Facebook ने अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर की है। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी हॉबी लोगों के साथ साझा करने के लिए एक अलग अकाउंट बनाना चाहते हैं, जिस पर वे सिर्फ उसी से संबंधित कंटेंट पोस्ट करते हैं। आमतौर पर सिंगर, डांसर, स्केच आर्टिस्ट एक से ज्यादा अकाउंट चलाना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों के लिए ये फीचर बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। 
 
इस फीचर के आने बाद यूजर्स एक अकाउंट में ही 5 प्रोफाइल बना पाएंगे। यूजर्स अपने हिसाब से एक अकाउंट में सिर्फ अपने फॅमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स को जोड़ सकते हैं। या फिर अपने व्यवसाय का एक अलग अकॉउंट बना सकते हैं, जिस पर केवल उससे संबंधित फोटो और वीडियो ही अपलोड किए जाएं। इस फीचर को यूजर्स तक आने में 2-4 महीनों का समय लग सकता है। 
ये भी पढ़ें
गंभीर खाद्य संकट के कगार पर खड़ा है देश, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप