• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. , Facebook requests Fraud
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 मई 2016 (18:28 IST)

यहां से मिले फेसबुक रिक्वेस्ट तो हो जाएं सावधान...

यहां से मिले फेसबुक रिक्वेस्ट तो हो जाएं सावधान... - , Facebook requests Fraud
आप भी फेसबुक पर फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट आते ही उसे स्वीकार कर लेते हैं तो सावधान! दोस्‍त बढ़ाने के कोशिश में आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं, क्‍योंकि इन दिनों फेसबुक पर काफी धोखेबाजी हो रही है। हाल ही में एक मधु शाह नाम की फेसबुक प्रोफाइल की रिक्‍वेस्‍ट लोगों के पास काफी तेजी से जा रही है। उसमें लोगों को अपने म्‍यूचुअल फ्रेंड भी दिखाई देते हैं।
हाल ही में इन दिनों फेसबुक पर मधुशाह नाम की प्रोफाइल से लोगों के पास में फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट जा रही है। अब तक इस प्रोफाइल को लेकर जो तथ्‍य सामने आए हैं, उनसे यहीं दिख रहा है कि ये एक नकली प्रोफाइल है। 
 
खास बात तो यह है कि जिन लोगों के पास इस प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट जाती है उन लोगों को इस प्रोफाइल में अपने म्‍यूचुअल फ्रेंड भी दिखाई देते हैं। ऐसे में लोग अपने म्‍यूचुअल फ्रेंड को बड़ी संख्‍या में देखने के बाद तुरंत बिना कुछ सोचे-समझे उस फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट को एक्‍सेप्‍ट कर लेते हैं। जब कि हकीकत तो यह है उसमें जो भी म्‍यूचुअल फ्रेंड होते हैं उनमें से कोई भी इस मधु शाह को नहीं जानता है।  

मधु शाह की प्रोफाइल की एक और खास बात ये है कि जब भी आप इस मधु शाह को फेसबुक पर सर्च करेंगे तो उसकी कई सारी प्रोफाइल सामने आ जाती हैं। उसकी फोटो वाली एक साथ बड़ी लंबी लिस्‍ट दिखाई देती है। इसके बाद अगर उसकी प्रोफाइल पर क्लिक किया जाता है तो एक बड़ी चौंकाने वाली बात सामने आती है।
 
सभी प्रोफाइल में सिर्फ एक झुमका बनकर आता है। इसके अलावा न इस पर कोई ऑनलाइन मिलता है और न कोई मैसेज का रिस्‍पांस मिलता है। ऐसे में अगर आपके पास भी मधु शाह नाम की प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट आती है तो उसे एक्‍सेप्‍ट न करिएगा क्‍योंकि अभी तक इसके सही होने का किसी ने कोई दावा नहीं किया है। 
ये भी पढ़ें
चक्रवाती तूफान रोनू : ओडिशा में भारी बारिश की संभावना