• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook Bug Bounty
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (22:33 IST)

फेसबुक के ‘बग बाउंटी’ कार्य्रकम में भारत अग्रणी

फेसबुक के ‘बग बाउंटी’ कार्य्रकम में भारत अग्रणी - Facebook Bug Bounty
नई दिल्ली। फेसबुक के ‘बग बाउंटी’ कार्यक्रम में इस साल के पहली छमाही में भारत का हिस्सा सबसे बड़ा रहा है। सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने ‘बग बाउंटी’ कार्यक्रम के तहत इस साल जनवरी से जून के बीच 149 अनुसंधानकर्ताओं को कुल मिलाकर 611,741 डॉलर का भुगतान किया है।
फेसबुक ने एक बयान में कहा है कि 2016 की पहली छमाही में हमें 9000 से अधिक रपटें मिलीं।  भुगतान के लिहाज से तीन शीर्ष देशों में भारत, अमेरिका व मैक्सिको है।’ उल्लेखनीय है कि बग से आशय सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में किसी तरह की त्रुटि, कमी से है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर भोपाल में कड़ी सुरक्षा