रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (23:23 IST)

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर भोपाल में कड़ी सुरक्षा

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर भोपाल में कड़ी सुरक्षा - Narendra Modi
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को भोपाल यात्रा के मद्देनजर राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री शुक्रवार को 4 बजे भोपाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। उसके बाद वे राजधानी के मध्य में स्थित लाल परेड मैदान में पूर्व सैनिकों की शौर्य सम्मान सभा को सम्बोधित करेंगे।
 
सभा के बाद प्रधानमंत्री भोपाल में चातुर्मास कर रहे जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दर्शन करने हबीबगंज स्थित जैन मंदिर जाएंगे।
 
इसके पश्चात मोदी राजधानी की अरेरा हिल्स पर 41 करोड़ रुपए  की लागत से 21.67 एकड़ क्षेत्र में बनाए  गए  देश में अपनी तरह के अनूठे शौर्य स्मारक का लोकर्पण करेंगे। आधिकारिक तौर पर बताया गया कि प्रधानमंत्री भोपाल से रवाना होने से पहले यहां लगभग तीन घंटे तक रहेंगे।
 
भोपाल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) रमन सिंह सिकरवार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा व्यस्था के लिए  हवाई अड्डे और शहर में उनके जाने के स्थानों पर करीब 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, होटल और छात्रावासों सहित शहर के सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
 
सिकरवार ने बताया कि शहर में आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है तथा सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्‍यास किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भोपाल में 'शौर्य स्मारक', सपना हुआ साकार : शिवराज