शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. bsnl intros frc 47 for prepaid users with 28 days validity and 14gb data
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (17:22 IST)

BSNL का 47 रुपए वाला प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और डेटा, इन्हें मिलेगा फायदा

BSNL का 47 रुपए वाला प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और डेटा, इन्हें मिलेगा फायदा - bsnl intros frc 47 for prepaid users with 28 days validity and 14gb data
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 47 रुपए वाला नया फर्स्ट रिचार्ज (FRC) पेश किया है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अतिरिक्त डेटा और एसएमएस जैसे फायदे मिलते हैं। देश में बीएसएनएल द्वारा ऑफर किया जाने वाला यह सबसे सस्ता अनलिमिटेड कॉम्बो प्रीपेड प्लान है।
 
47 रुपए के इस रिचार्ज का लाभ केवल वहीं ग्राहक ले पाएंगे जो बीएसएनएल के नए उपभोक्ता होंगे और अपना पहला रिचार्ज कर रहे होंगे। यह सबसे सस्ता एफआरसी है।
बीएसएनएल (BSNL) के 47 रुपए के रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ग्राहक नेशनल रोमिंग, एसटीडी और लोकल कॉल फ्री कर सकते हैं। इसके साथ ही रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा। प्लान के साथ 14GB डेटा मिलता है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं।
बीएसएनएल के मुताबिक प्लान में सभी नियम और शर्तें PV 107 रुपये वाले प्रीमियम प्लान वाले ही है। इसके साथ 100 दिनों की इनकमिंग वैलिडिटी मिलती है। इसके बाद ग्राहकों को बीएसएनएल सिम कार्ड ऐक्टिव रखने के लिए दूसरा रिचार्ज करना होगा। 

FRC 47 को 31 मार्च 2021 तक लागू प्रमोशनल ऑफर के रूप में पेश किया गया है और फिलहाल चेन्नई व तमिलनाडु टेलीकॉम सर्किल में नए यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसे जल्द ही अन्य सर्कल में भी लॉन्च किया जा सकता है।
 
ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से मिलेगी राहत, सिंगल चार्ज में 35 किमी दौड़ेगी इलेक्ट्रिक साइकल