• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. bsnl has started special facility for its customers
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जुलाई 2020 (17:11 IST)

BSNL के ग्राहकों को नई सुविधा, मौजूदा प्लान पर कर सकेंगे 'एक्स्ट्रा रिचार्ज'

BSNL के ग्राहकों को नई सुविधा, मौजूदा प्लान पर कर सकेंगे 'एक्स्ट्रा रिचार्ज' - bsnl has started special facility for its customers
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए मल्टीपल रिचार्ज फैसिलिटी लॉन्च कर दी। इस सुविधा में प्रीपेड ग्राहक अपने मौजूद प्लान के खत्म होने से पहले ही एडवांस में अकाउंट को रिचार्ज कर सकेंगे।

नई सुविधा बीएसएनएल प्रीपेड वाउचर (PV) और स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) ऑप्शन पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 97 रुपए से शुरू होकर 1,999 रुपए तक है।

इस सुविधा के तहत रिचार्ज होने वाला एडवांस्ड रिचार्ज मौजूदा प्लान के एक्सपायर होने के बाद ऑटोमैटिकली रिचार्ज हो जाता है।

टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि कंपनी संदेश भेजकर अपने ग्राहकों को इस सुविधा के बारे में जानकारी देगी। बीएसएनएल का यह ऑफर देशभर के सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है।

बीएसएनएल की नई सुविधा 97 रुपए, 98 रुपए, 118 रुपए, 187 रुपए, 247 रुपए, 319 रुपए, 399 रुपए, 429 रुपए, 485 रुपए, 666 रुपए, 699 रुपए, 997 रुपए, 1,699 रुपए और 1,999 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के लिए उपलब्ध है। अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों को मल्टीपल टाइम के लिए अकाउंट को रिचार्ज करने की सुविधा दे रखी है।
ये भी पढ़ें
लद्दाख में फिर तनाव : हॉट स्प्रिंग में वापस लौटे चीनी सैनिक, पैंगांग सो से जाने को तैयार नहीं, भारतीय सेना भी तैनात