गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. govt announces Make in India app innovation challenge for local start ups
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जुलाई 2020 (16:20 IST)

Make in India ऐप इनोवेशन चैलेंज, आप भी ऐसे हो सकते हैं शामिल

Make in India ऐप इनोवेशन चैलेंज, आप भी ऐसे हो सकते हैं शामिल - govt announces Make in India app innovation challenge for local start ups
नई दिल्ली। चीन से तनाव के बाद भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर्स की निजता को देखते हुए 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था। इसके बाद भारत सरकार इंडियन ऐप इकोसिस्टम तैयार करना चाहती है। इसके लिए उसने मेक इन इंडिया ऐप इनोवेशन चैलेंज की शुरुआत की है।

इस चैलेंज का उद्देश्य लोकल ऐप डिवेलपर्स को बढ़ावा देना है। इसकी जानकारी देते हुए भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो पोस्ट किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐप इनोवेशन चैलेंज के घोषणा की थी। भारत सरकार मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ऐसे ऐप डिवेलपर्स को बढ़ावा भी दे रही है।

अगर आप भी ऐप डिवेलपर हैं या स्टार्टअप के साथ काम कर रहे हैं तो इस चैलेंज में शामिल हो सकते हैं। हेल्थ एंड वेलनेस, बिजनेस- एग्रीटेक और फिनटेक, न्यूज, गेम्स, ऑफिस प्रोडक्टिविटी एंड वर्क फ्रॉम होम, सोशल नेटवर्किंग, ई-लर्निंग और एंटरटेनमेंट जैसी अलग-अलग आठ कैटेगरी में ऐप इनोवेशन चैलेंज की घोषणा की गई है। ऐप से संबंधित अधिक जानकारी के लिए innovate.mygov.in पर विजिट किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
Xiaomi ला रही हवा भरने वाला छोटा और सस्ता इलेक्ट्रिक पंप, ये होंगी खूबियां