गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. apple officially announces virtual event for september 15
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (23:48 IST)

15 सितंबर को होगा Apple का वर्चुअल इवेंट, 4 नए iPhones हो सकते हैं लांच

15 सितंबर को होगा Apple का वर्चुअल इवेंट, 4 नए iPhones हो सकते हैं लांच - apple officially announces virtual event for september 15
एपल (Apple) ने अपने वर्चुअल इवेंट का अधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। इवेंट 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। खबरों के अनुसार इसमें 4 नए iPhones लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके अलावा इवेंट में Apple वॉच सीरीज 6 के भी लांच होने की खबरें आ रही हैं।

कोरोना वायरस महामारी के  कारण यह इवेंट पूरी तरह से वर्चुअल आयोजित होगा। इसे ऑनलाइन देखा जा सकेगा। इस बार यह इवेंट डिजिटल ओनली ही होगा। इवेंट की टैगलाइन Time Flies रखी गई है, जिससे यह तो पता चलता ही है कि इसमें नई एप्पल वॉच तो आने वाली है ही।

इसके अलावा इस इवेंट में अपडेटिड iPad Air और एक स्माल साइज़ का HomePod भी लॉन्च हो सकता है। Apple की ओर  से इस साल iPhone के चार मॉडल लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। तीन अलग-अलग स्क्रीन आकारों में ये चार आईफोन 12 मॉडल हो सकते हैं- 5.4 इंच का आईफोन 12, 6.1 इंच का आईफोन 12 मैक्स, 6.1 इंच का आईफोन 12 प्रो और 6.7 इंच का आईफोन 12 प्रो मैक्स। सभी चार नए आईफोन Apple के A14 बायोनिक चिपसेट की बात भी सामने आ रही थी।
खबरों के मुताबिक कंपनी इस दौरान एक ब्रैंडिड ओवर द ईयर हेडफोन्स से भी पर्दा उठाएगी। Apple वॉच सीरीज 6 को कंपनी नए ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग फीचर के साथ लेकर आएगी और इसमें इम्प्रूव्ड स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी मौजूद होगा। इसके अतिरिक्त फास्ट प्रोसैसर के भी मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
21 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्‍कूल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की SOP