रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
Written By WD

350 रुपए में बन जाएगी आपकी वेबसाइट

350 रुपए में बन जाएगी आपकी वेबसाइट -
FILE
नई दिल्ली। देवनागरी लिपि में किसी वेबसाइट के डोमेन नाम का पंजीकरण अगले महीने से कराया जा सकेगा। नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया के सीईओ गोविंद ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हिन्दी स्क्रिप्ट (देवनागरी लिपि) में डोमेन (वेबसाइट) की बुकिंग 15 अगस्त से प्रस्तावित है, जो कि उच्च अधिकारियों से मंजूरी पर निर्भर करेगी।

प्रत्येक डोमेन का पंजीयन शुल्क 350 रुपए होगा तथा हिन्दी स्क्रिप्ट में शीर्ष स्तरीय डोमेन (टीएलडी) 'डॉट भारत' होगा। हिन्दी स्क्रिप्ट में डोमेन नाम का एक्सटेंशन डॉट कॉम या डॉट नेट के बजाय ‘डॉट भारत’ होगा।

उन्होंने कहा कि डोमेन नाम के पंजीकरण में लगी कंपनियां भी हिन्दी स्क्रिप्ट वाले डोमेन नाम का पंजीकरण कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि शुरू के 2 महीने में यह उन कंपनियों के लिए होगा जिनके पास कॉपीराइट या रजिस्ट्रेशन है। इसके बाद यह सभी के लिए उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि सब-डोमेन का पंजीकरण 250 रुपए (प्रत्येक) में किया जा सकेगा।