मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट के नियम

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल नियम ट्‍वेंटी-20 विश्व कप
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वही नियम लागू होंगे जो नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के लिए बनाए थे।

इंडियप्रीमियलीनियनिम्नानुसाहोंग

* प्रत्येक गेंदबाज एक मैच में केवल 4 ओवर ही गेंदबाजी कर सकेगा।
* यदि अंपायर को लगता है कि टीम बेवजह समय नष्ट कर रही तो वह विरोधी टीम को 5 रन पेनल्टी के रूप में दे सकता है।
* क्षेत्ररक्षण कर रही टीम को ‍चाहिए होगा कि वह 20 ओवरों को 75 मिनट में समाप्त कर दे। यदि टीम ऐसा नहीं करती है तो अंपायर 75 मिनट की समय सीमा के बाद के प्रत्येक ओवर पर 6 रनों का उपहार विरोधी टीम को दे सकता है।

क्षेत्ररक्षण के नियम
* लेग साइड में किसी भी समय पाँच से ज्यादा खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण नहीं करेंगे।
* पहले 6 ओवरों में केवल 2 खिलाड़ी 30 गज के दायरे के बाहर रहेंगे। 6 ओवरों के बाद पाँच खिलाड़ी 30 गज के दायरे के बाहर रखे जा सकते हैं।
* यदि मैच 'टाई' हो जाता है तो निर्णय के लिए 'बॉल आउट' का सहारा लिया जाएगा। यह ठीक फुटबॉल में पेनल्टी शूटआउट की तर्ज पर होगा। बॉल आउट में प्रत्येक टीम 5-5 ‍गेंदबाजों को चुनकर बारी-बारी से उनसे विकेट पर गेंद डलवाएगी। गेंदबाज को विकेट गिराना होगा।

यदि दोनों टीमों के 5 गेंदबाज समान रूप से विकेट गिरा देते हैं, तब 'सडनडेथ' का सहारा लिया जाएगा। यानी जो गेंदबाज चूक जाएगा, वहीं पर मैच खत्म होकर विरोधी टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

* गेंदबाज द्वारा 'नोबॉल' फेंकने की स्थिति में बल्लेबाज को '‍फ्री हिट' के साथ 1 रन मिलेगा। यानी बल्लेबाज चौका लगा देता है तो उसे 5 रन मिलेंगे। फ्री हिट में बल्लेबाज कैच आउट होने पर भी आउट नहीं माना जाएगा। केवल रन आउट होने की स्थिति में ही उसे पैवेलियन लौटना होगा।