Mumbai Indians vs Gujarat Titans Match Preview MI vs GT : हार्दिक पंड्या रविवार को जब अपनी पूर्व टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे तो उनका लक्ष्य अपने पूर्ववर्ती रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की विरासत को आगे बढ़ाना होगा।
Hardik Pandya की अगुवाई में टाइटंस ने अपने पदार्पण सत्र में ही खिताब जीता था जबकि पिछली बार वह उपविजेता रहा था। यह ऑलराउंडर हालांकि इस सत्र में वापस मुंबई से जुड़ गया जहां उन्हें रोहित के स्थान पर कप्तान नियुक्त किया गया है।
हार्दिक इसके साथ ही ODI World Cup में चोटिल होने के बाद किसी टूर्नामेंट में खेलेंगे। USA और West Indies में जून में होने वाले T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए हार्दिक के बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में प्रदर्शन पर सभी की नजर टिकी रहेगी।
टाइटंस ने हार्दिक की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना कप्तान नियुक्त किया है जिन्हें कप्तानी का बहुत कम अनुभव है।।
मुंबई की टीम फिटनेस से जुड़े मुद्दों से जूझ रही है। उसके स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अभी तक खेलने की मंजूरी नहीं मिली है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ और दिलशान मदुशंका पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं, जबकि नए खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) भी मांसपेशियों में खिंचाव से उभर रहे हैं और वह भी शुरू में कुछ मैच से बाहर रह सकते हैं।
मुंबई को पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा इस सत्र में विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और वह विश्व कप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करना चाहेंगे।
मुंबई के एक अन्य खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) के प्रदर्शन पर भी सभी की नजर रहेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के घरेलू क्रिकेट में खेलने के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण उन्हें BCCI के Central Contract से हाथ धोना पड़ा था और अब वह खुद को साबित करने के लिए बेताब होंगे।
मुंबई के पास हार्दिक के अलावा मोहम्मद नबी (Mohammed Shami) और रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) के रूप में ऑलराउंडर के अच्छे विकल्प मौजूद हैं।
जहां तक टाइटंस का सवाल है तो गिल के लिए टीम की पिछले दो सत्र की निरंतरता को बरकरार रखना चुनौती होगी। गिल को भारत के भावी कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है लेकिन इससे पहले उन्हें खुद को IPL में साबित करना होगा।
गिल पिछले सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल थे और उनकी टीम यही उम्मीद कर रही होगी की कप्तानी के दायित्व का उनकी बल्लेबाजी पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े।
टाइटंस को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की कमी खलेगी जो एड़ी के ऑपरेशन के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। उसके लिए हालांकि अच्छी खबर यह है कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) पीठ की चोट से उभरकर वापसी कर रहे हैं। (भाषा)
टीम इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी। शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोश लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, सुशांत मिश्रा, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, साई किशोर, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, विजय शंकर, बीआर शरथ, मोहित शर्मा, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, जयंत यादव, उमेश यादव।
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।