• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Don’t think it was our best day, Hardik Pandya makes honest admission after MI's defeat to RR
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (13:29 IST)

Hardik Pandya ने बताया राजस्थान में कहां पटरी से उतरी उनकी गाड़ी

IPL 2024 : RR की तरफ से Sandeep Sharma ने मुंबई इंडियंस के पांच विकेट चटकाए

Hardik Pandya ने बताया राजस्थान में कहां पटरी से उतरी उनकी गाड़ी - Don’t think it was our best day, Hardik Pandya makes honest admission after MI's defeat to RR
Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Hardik Pandya : मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नौ विकेट की करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों मुकाबले में अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे।
 
मुंबई के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल (नाबाद 104) ने नाबाद शतक जड़ने के अलावा जोस बटलर (35) के साथ पहले विकेट के लिए 74 और कप्तान संजू सैमसन (28 गेंद में नाबाद 38, दो छक्के, दो चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी की जिससे रॉयल्स ने आठ गेंद शेष रहते एक विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की। जायसवाल ने 60 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और सात छक्के मारे।
मुंबई इंडियन्स ने इससे पहले तिलक वर्मा (45 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों से 65 रन ) के अर्धशतक और निहाल वढेरा (49) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 99 रन की साझेदारी से खराब शुरुआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 179 रन बनाए।
 
रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा (18 रन पर पांच विकेट) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। ट्रेंट बोल्ट (32 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट चटकाए।

पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम शुरुआत में ही खुद को मुसीबत में डाल लिया लेकिन तिलक और निहाल जिस तरह खेले, वह शानदार था। हमने पारी का अंत उम्मीद के मुताबिक नहीं कर पाए और इसलिए हमने 10 से 15 रन कम बनाए।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में हमें गेंदों को स्टंप्स पर रखा था लेकिन हमने उन्हें पावर प्ले में शरीर से दूर गेंदबाजी की। यह मैदान पर हमारा सबसे अच्छा दिन नहीं था। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। हर कोई अपनी भूमिका जानता है, हमें अपनी गलतियों को सुधारने की जरूरत है और उन्हें दोहराया नहीं जाए।’’  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फिर एक बार गूंजेगा धोनी के नाम से चेन्नई का मैदान, लखनऊ क्या दे पाएगी CSK को अपने गढ़ में मात?