गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Mohit Sharma turned the game on his head by castling Suryakumar Yadav
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 मई 2023 (16:53 IST)

मोहित शर्मा की इस गेंद ने बदल दिया था मैच का रुख, जीत चुके हैं पर्पल कैप (Video)

मोहित शर्मा की इस गेंद ने बदल दिया था मैच का रुख, जीत चुके हैं पर्पल कैप (Video) - Mohit Sharma turned the game on his head by castling Suryakumar Yadav
Gujarat Titans गुजरात टाइटंस के गेंदबाज Mohit Sharma मोहित शर्मा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के सामने प्रयोग नहीं करने की उनकी रणनीति Mumbai Indians मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में कारगर साबित हुई।गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालीफायर में पांच बार की चैम्पियन मुंबई को 62 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । मोहित ने 2 . 2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिये।

मोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मैं खुशकिस्मत हूं कि पांच विकेट मिले। बाद में गेंद फिसल रही थी और सूर्य और तिलक के क्रीज पर रहते लग रहा था कि मैच निकल जायेगा।’’तिलक वर्मा ने 14 गेंद में 43 और सूर्यकुमार ने 38 गेंद में 61 रन बनाये लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई की टीम 18 . 2 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई।

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2014 में परपल कैप ले चुके मोहित ने कमर की चोट से उबरने के बाद टाइटंस के साथ अपने कैरियर की दूसरी पारी का आगाज किया। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मोहित शर्मा 2014 के आईपीएल में उतरे और 23 विकेट लेकर 'पर्पल कैप' जीतने में सफल रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में ब्रावो के बाद दूसरी बार 'पर्पल कैप' आई थी।

वह 2021 और 2022 में आईपीएल अनुबंध नहीं ले सके थे।उन्होंने कल सूर्यकुमार का अहम विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया।उन्होंने कहा ,‘‘ मैने सोचा था कि उसके सामने ज्यादा प्रयोग नहीं करूंगा। थोड़े बहुत शॉट्स लगने की चिंता नहीं थी। यह रणनीति कामयाब रही।’’
सूर्यकुमार यादव का विकेट कल गुजरात बनाम मुंबई के मैच में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। जिस लय में सूर्यकुमार यादव खेल रहे थे वह मैच को गुजरात से दूर ले जा रहे थे। लेकिन स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना लेग स्टंप मोहित शर्मा की गेंद पर गंवा बैठे। इस वक्त मुंबई को 34 गेंदो में 78 रनों की दरकार थी। 38 गेंदो में 61 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव आउट हुए तब मुंबई का स्कोर 155 रन पर 5 विकेट था लेकिन इसके बाद पूरी टीम 171 रनों पर आउट हो गई।
ये भी पढ़ें
कोहली ने शुभमन को बताया स्टार, IPL Final में प्रिंस तोड़ सकते हैं किंग का रिकॉर्ड