शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Perfect Dream11 team for Mumbai Indians and Kolkata Knight Riders
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 मई 2022 (14:44 IST)

मुंबई और कोलकाता के दोनों ही कप्तानों को ड्रॉप कर बनाएं ड्रीम टीम

मुंबई और कोलकाता के दोनों ही कप्तानों को ड्रॉप कर बनाएं ड्रीम टीम - Perfect Dream11 team for  Mumbai Indians and Kolkata Knight Riders
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को यदि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी धुंधली उम्मीदें जीवंत रखनी हैं तो उसे जल्द से जल्द अदद संयोजन तलाश करके सोमवार को मुंबई इंडियन्स से भिड़ना होगा जो अंतिम पायदान पर होने के बावजूद बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरेगा।

शीर्ष क्रम में कई संयोजन आजमाना और टीम में लगातार बदलाव करना इस सत्र में केकेआर को भारी पड़ा है। वह तालिका में शीर्ष पर काबिज लखनऊ सुपर जायंट्स से 75 रन से करारी हार झेलने के बाद इस मैच में उतरेगा।

 दूसरी तरफ मुंबई की टीम दूसरे नंबर की टीम गुजरात टाइटन्स पर पांच रन की जीत के कारण बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी। मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 10 मैचों में चार अंक हैं। वह अधिक से अधिक 12 अंक तक पहुंच सकती है जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिये पर्याप्त नहीं हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 12 अंक हैं जबकि तीन अन्य टीम के 16 और 14 अंक हैं।

नये कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर को शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से बड़ी हार झेलनी पड़ी। उसके 11 मैचों में आठ अंक है। वह बाकी बचे तीन मैच में अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकता है लेकिन इससे भी उसकी चौथे स्थान पर रहने की गारंटी नहीं दी जा सकती।

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दोनों टीम यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेंगी। दोनों टीम की निगाह अब अपने अभियान का सकारात्मक अंत करने पर टिकी रहेगी।इन दोनों टीम के बीच अब तक खेले गये मैचों में मुंबई ने 22 और केकेआर ने 8 मैच जीते हैं। मुंबई अपने इस रिकॉर्ड को अधिक बेहतर करने का प्रयास करेगा।

मुंबई के लिये अच्छी बात यह है कि उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित और ईशान किशन ने टाइटन्स के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। केकेआर के खिलाफ वे अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की कोशिश करेंगे।

रोहित भी मुंबई की तरफ से आईपीएल में 5000 रन पूरे करने से 88 रन दूर हैं और वह सोमवार को इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं।मुंबई के बल्लेबाज रोहित, किशन और सूर्यकुमार यादव जहां पावरप्ले का अच्छी तरह से उपयोग करने में माहिर हैं वहीं केकेआर पहले छह ओवरों में रन बनाने के लिये जूझ रहा है जिसे उसके मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम हार का कारण मानते हैं।

आइए अब जान लेते हैं कि किस खिलाड़ी को लेने से आपको होगा भरपूर फायदा
Ishan Kishan
विकेटकीपर- वैसे तो इस वर्ग में दोनों ही विकेटकीपर बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं। लेकिन ईशान किशन बाबा इंद्रजीत से तो तेजी से ही रन बनाएंगे। इस कारण सिर्फ मुंबई के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को टीम में रखिए।

बल्लेबाज- दोनों ही टीम के कप्तान बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं तो इन्हें आज ड्रॉप किया जा सकता है। कोलकाता से नीतिश राणा  और रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है। वहीं मुंबई से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को शामिल किया जा सकता है।

ऑलराउंडर्स- इस वर्ग में कोलकाता से आंद्रे रसेल को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा मुंबई से टिम डेविड को शामिल किया जा सकता है जो पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच थे।

गेंदबाज- कोलकाता की ताकत उसकी गेंदबाजी है और मुंबई ने भी सुधार किया है। उमेश यादव और टिम साउदी को शामिल किया जाना चाहिए। वहीं मुंबई से जसप्रीत बुमराह और डेनियल सेम्स को लेना चाहिए।

ड्रीम टीम- ईशान किशन, नीतिश राणा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, आंद्रे रसेल, टिम डेविड, उमेश यादव, टिम साउदी, जसप्रीत बुमराह और डेनियल सेम्स

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)
ये भी पढ़ें
अब स्पिनर भी ले पा रहे हैं कोहली का विराट विकेट, विशेषज्ञ और फैंस को हुई चिंता