शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Mumbai Indians looks to oust Kolkata Knight Riders from play off
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मई 2022 (10:21 IST)

जीत की हैट्रिक से मुंबई कर सकती है कोलकाता को प्लेऑफ से बाहर

जीत की हैट्रिक से मुंबई कर सकती है कोलकाता को प्लेऑफ से बाहर - Mumbai Indians looks to oust Kolkata Knight Riders from play off
प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो जाने के बाद लगातार दो जीत हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस सोमवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे होने वाले आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक पूरी करने उतरेगी। कोलकाता के भी 11 मैचों में सात हार के बाद आठ अंक हैं और प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए उसे मुंबई के पलटवार से सतर्क रहना होगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो मुंबई कोलकाता से काफी आगे है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 30 मैचों के 22 मुकाबलों में मुंबई को जीत मिली है और सिर्फ 8 में कोलकाता जीत पाया है। जिसमें से एक जीत इस सत्र में मिली है जब पैट कमिंस ने 15 गेंदो में 56 रन बनाकर टीम को जिताया था।

मुंबई के मध्यक्रम में कुछ बल्लेबाजों ने जगाया विश्वास

मुंबई ने जैसा खेल दिखाया है उसमें कोई खास बात या ताकत ढूंढना बहुत की मुश्किल है। लेकिन फिर भी मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाज जैसे सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस में से कोई एक अच्छी पारी खेलता ही है। पिछले मैच में  मुंबई का लंबे समय बाद जो खाता खुला उसका श्रेय इन ही बल्लेबाजों को जाना चाहिए।

मुंबई की गेंदबाजी का बुरा हाल

वैसे तो मुंबई की सलामी बल्लेबाजी ने नाक कटाई है लेकिन गेंदबाजी मुंबई की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी साबित हुई है। जसप्रीत बुमराह के अलावा सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए है। फिर चाहे वह डेनियल सेम्स हो मुरुगन अश्विन या फिर जयदेव उनादकट। इस कारण टीम ने 1 बाएं हाथ का स्पिनर और एक तेज गेंदबाज दल में शामिल किया है।

श्रेयस की कप्तानी है कोलकाता की ताकत

श्रेयस अय्यर की कप्तानी कोलकाता की ताकत बनकर उभरी है। भले ही मैच का नतीजा जैसा भी हो वह अपनी टीम को जीत के लिए हर संभव प्रयास करते हुए दिखते हैँ। शुरुआत में बुरे फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस राजस्थान के खिलाफ फॉर्म में आ गए थे।हालांकि वह फॉर्म उन्होंने फिर खो दिया।

कोलकाता बन चुकी है वन मैन आर्मी

कोलाकाता की टीम ईकाई की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रही जैसा शुरुआती कुछ मैचों में दिखा था। जीत अब बस कुछ खिलाड़ियों के भरोसे दिखती है। बाद में बल्लेबाजी हो तो रसेल पहले बल्लेबाजी हो तो उमेश। इन दो खिलाड़ियों पर टीम ने अतिरिक्त दबाव में ला दिया है।
Ishan Kishan
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

पिछली नीलामी में सबसे महंगी ख़रीद मुम्बई के इशान किशन ने फ़ॉर्म में वापसी का इशारा किया है। उन्होंने पिछली दो पारियों में 26(18) और 45(29) रन बनाए हैं और वह बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए तैयार है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने पहले मैच में इशान ने अर्धशतक लगाया था।

अगर किसी खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में निरंतरता दिखाई है तो वह मुम्बई के 19 वर्षीय तिलक वर्मा हैं। नंबर चार या उससे नीचे आते हुए उनके नाम इस सीज़न सबसे ज़्यादा रन हैं। उन्होंने 10 पारियों में 136.66 के स्ट्राइक रेट और 41 के औसत से 328 रन बनाए हैं। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने स्पिन के ख़िलाफ़ इतने रन नहीं बनाए हैं। उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट से 170 रन जड़े हैं, जबकि आउट वह केवल एक बार हुए हैं।

मुंबई के नए फिनिशर बन चुके टिम डेविड ने पिछले मैच में गुजरात के ख़िलाफ़ 21 गेंद में नाबाद 44 रन बनाने के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे। 2022 में टी20 में उन्होंने डेथ ओवरों में सबसे ज़्यादा 15 पारियों में 207.43 के स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं।

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 11 मैचों में 33 के औसत से 330 रन हैं। उन्होंने सात बार 20 या उससे ज़्यादा रन की पारी खेली हैं, जिससे वह ख़ुद ही सुरक्षित एकादश में जगह बना लेते हैं।

कोलकाता के आलराउंडर आंद्रे रसल ने इस सीज़न बल्ले और गेंद से कमाल किया हैं। उन्होंने 11 मैचों में 183.78 के स्ट्राइक रेट से 272 रन बनाए हैं और 12 विकेट लिए हैं। वहीं 12 में से 11 विकेट उनके आधी पारी ख़त्म होने के बाद आए हैं, जिससे वह इस सूची में ब्रावो और नटराजन के साथ खड़े हैं।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले बाबा इंद्रजीत हर बल्लेबाजी क्रम पर विफल हो रहे हैं। पहले वह मध्यक्रम में थे इसके बाद पिछले मैच में उनको सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने 1 ओवर बर्बाद किया और फिर अपना विकेट मोहसिन खान को तोहफे में दिया। आज उनके लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है।

टीम इस प्रकार हैं :

कोलकाता नाइट राइडर्स: आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण्, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।

मुंबई इंडियन्स : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, कार्तिकेय सिंह, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और ईशान किशन।
ये भी पढ़ें
टी-20 में बतौर कप्तान 6,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने MS धोनी