बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. अंपायर मेनन पत्नी और मां के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईपीएल से हटे
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (11:37 IST)

अंपायर मेनन पत्नी और मां के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईपीएल से हटे

NitinMenon
नई दिल्ली। भारत के चोटी के अंपायर नितिन मेनन और ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हट गए हैं। पता चला है कि इंदौर के रहने वाले मेनन की पत्नी और मां कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं और इसलिए उन्होंने आईपीएल के जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकलने का फैसला किया।

 
मेनन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। उनकी भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में समाप्त हुई श्रृंखला के दौरान अच्छी अंपायरिंग के लिए काफी सराहना हुई थी। 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा कि हां, नितिन आईपीएल से हट गए हैं, क्योंकि उनके परिवार के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वे अभी मैचों का संचालन करने की स्थिति में नहीं हैं।
 
रीफेल ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के यात्रा प्रतिबंध लगाने के कारण आईपीएल से हटने का निर्णय किया। मेनन टूर्नामेंट से हटने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने परिवार के सदस्यों के संक्रमित होने के बाद घर लौटने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाइ, केन रिचर्ड्सन और एडम जंपा भारत में स्वास्थ्य संकट को देखते हुए आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए।
 
बीसीसीआई ने हालांकि आश्वासन दिया है कि खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ जैव सुरक्षित वातावरण में सुरक्षित हैं। बीसीसीआई मेनन और रीफेल की जगह अपने अंपायर पूल से नए अंपायरों की नियुक्ति कर सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2021: RCB से पार पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा Punjab Kings को