मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. मराठवाड़ा में और बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 7497 नए मामले, 171 लोगों की मौत
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (10:37 IST)

मराठवाड़ा में और बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 7497 नए मामले, 171 लोगों की मौत

Coronavirus | मराठवाड़ा में और बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 7497 नए मामले, 171 लोगों की मौत
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 7497 नए मामले सामने आए और इसके संक्रमण से 171 और मरीजों की मौत हो गई।

 
स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किए गए विवरण के मुताबिक क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,314 नए मामले सामने आए और 37 लोगों की मौत हो गई।

 
 
इसके बाद लातूर में 1203 नए मामले दर्ज किए गए और 29 व्यक्ति की मौत हुई जबकि बीड़ में 1,346 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 19 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। परभणी में 1018 नए मामले और 18 मरीजों की मौत हुई। जालना में 846 नए मामले सामने आए और 22 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार नांदेड़ में 769 नए मामले और 24 लोगों की मौत, वहीं उस्मानाबाद में 872 नए मामले और 11 लोगों की मौत जबकि हिंगोली में 140 नए मामले दर्ज किए गए तथा 11 संक्रमितों की मौत हो गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव