• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By WD

यह है दुनिया का खूबसूरत अपराधी

खूबसूरत अपराधी
PR
जेरेमी मीक्स उस समय एक इंटरनेट सेंशेसन बन गया, जबकि उसका बेहद सुंदर चेहरे का फोटो इंटरनेट पर आया। जेल में बंद इस अपराधी को तब अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली जब सलाखों के पीछे रहते हुए उस कथित तौर पर बीस हजार पौंड के मॉडलिंग अनुबंध के लिए साइन कर लिया गया।

उसके सुगठित शरीर और नीली आंखों का यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गया। जेरेमी पर 11 आपराधिक मामले हैं जिनमें अवैध रूप से गन रखने और इससे अपराध करने के मामले शामिल हैं। लॉस एंजिलिस के ब्लेज मॉडल्ज ने उसके साथ अनुबंध किया है।

यह एजेंसी सांता मोनिका में स्थित है और इसका कहना है कि वह जेरेमी को हाई एंड फैशन हाउसेज जैसे प्रादा और गुक्की के लिए अनुबंधित कर सकती है। इसके चलते उसे एक माह में हजारों पौंड की आय हो सकती है। कहा जाता है कि 30 वर्षीय जेरेमी का प्रतिनिधित्व हॉलीवुड की टैलेंट एजेंट जीना रॉड्रिग्ज कर रही हैं, जो कि खुद भी एक पूर्व पोर्न स्टार हैं। ऐसा कहा जाता है कि रॉड्रिग्ज ने अप्रैल में केली ब्रुक्स के प्रेमी डेविड मैकइंतोश को अश्लील ‍ईमेल भेजे थे। वे नादिया सुलेमान के साथ ऑक्टोमम और लिंडसे लोहान के पिता माइकेल के साथ भी अभिनय कर चुकी हैं।

भले ही, जेरेमी अनुबंध को लेकर राजी भी हो जाएं तब भी उसे कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि वह दस लाख डॉलर की जमानत पर रिहा चल रहा है और अगर उसे अपराधी पाया जाता है तो उसे लम्बी अवधि की सजा भी मिल सकती है।

उसकी तस्वीर ऑनलाइन होने के बाद बहुत सारी महिलाएं उससे शादी करने के लिए तैयार बैठी हैं। स्टॉकटन, कैलिफोर्निया का मीक्स पहले भी एक बड़ी चोरी के मामले में सजा काट चुका है और कई मामलों में सजा से बच गया है। अमेरिकी रिपोर्टों में कहा गया है कि वह अपराधियों के खूंखार गुट क्रिस्प का पूर्व गैंगस्टर है, लेकिन उसके परिजनों का कहना है कि उसका अब अपराधी गिरोह से कोई लेना देना नहीं है।