Last Modified: तुक्सला गुतीरेज (मेक्सिको) ,
मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (00:14 IST)
मैक्सिको, ग्वाटेमाला में भूकंप का बड़ा झटका
FILE
तुक्सला गुतीरेज (मेक्सिको)। प्रशांत तट पर 6.9 तीव्रता के साथ आए भूकंप से दक्षिणी मैक्सिको और मध्य अमेरिका सोमवार को थर्रा उठा, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा है कि भूकंप का झटका ग्वाटेमाला सीमा के पास महसूस किया गया। शुरुआत में इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई लेकिन बाद में यह 6.9 बताया गया।
दमकल विभाग के प्रवक्ता राउल हेरनांदेज ने बताया कि ग्वाटेमाला के सीमाई शहर सान मारकोस के पाती शहर में दीवार ढहने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। हेरनांदेज में कम से कम 30 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। (भाषा)