• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. USA business war
Written By
Last Modified: ब्यूनस आयर्स , बुधवार, 21 मार्च 2018 (12:39 IST)

जी-20 बैठक के बाद अमेरिका ने कहा, व्यापार युद्ध से नहीं डरते

USA
ब्यूनस आयर्स। अमेरिका के वित्तमंत्री स्टीव नूचिन का कहना है कि अमेरिका शुल्क पर व्यापार युद्ध नहीं चाहता है लेकिन वह व्यापार युद्ध से डरता भी नहीं है। उन्होंने यह बात जी-20 के वित्तमंत्रियों की बैठक के बाद बुधवार को कही।
 
अमेरिका द्वारा इस्पात और एल्युमीनियम पर शुल्क लगाए जाने से उपजे संकट पर नूचिन ने कहा कि व्यापार युद्ध हमारा लक्ष्य नहीं है, लेकिन हम इससे डरते भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमें मुक्त और एक-दूसरे के साथ निष्पक्ष व्यापार की रक्षा के लिए अमेरिकी हित में कार्य करने के लिए तैयार रहना होगा। इस तरह के काम में हमेशा जोखिम रहता है। यह हमारा लक्ष्य नहीं है लेकिन हम इससे डरते भी नहीं हैं। 
 
बैठक में मौजूद मंत्रियों द्वारा अपने अंतिम वक्तव्य में अमेरिका के कदम की निंदा नहीं करने पर सहमति जताए जाने के बाद नूचिन ने यह बात कही। फ्रांस के वित्तमंत्री और नूचिन की सोमवार को हुई मुलाकात के बाद फ्रांसीसी मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि हमने अमेरिकियों से तनाव कम करने की इच्छा जताई थी। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने इस्पात और एल्युमीनियम पर नए आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी जिसके बाद भारत व चीन सहित कई देशों ने इसकी निंदा की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जानिए क्या है बिकिनी एयरलाइंस के भारत में आने का सच