मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिकी सीनेट ने 480 अरब डॉलर के महामारी राहत पैकेज को दी मंजूरी
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (14:14 IST)

अमेरिकी सीनेट ने 480 अरब डॉलर के महामारी राहत पैकेज को दी मंजूरी

Donald Trump | अमेरिकी सीनेट ने 480 अरब डॉलर के महामारी राहत पैकेज को दी मंजूरी
वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने बर्बाद हो चुके छोटे उद्योगों की मदद करने, अस्पतालों को निधि देने और देशभर में कोरोना वायरस संकट के दौरान जांच बढ़ाने के लिए 480 अरब डॉलर के द्विदलीय आपात पैकेज हो मंजूरी दी है।
 
डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकंस और व्हाइट हाउस के बीच 1 हफ्ते से अधिक समय तक चली बातचीत के बाद सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अब यह प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा के पास जाएगा, जहां गुरुवार तक इस पर मतदान की संभावना है।
कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से जूझ रही अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस महामारी से अमेरिका में 43,000 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 2.2 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Lockdown: पुलिस थाने में हुई शादी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान