मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US attacks opec plus on reducing oil production
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (09:37 IST)

ओपेक प्लस के फैसले को अमेरिका ने बताया भूल, कहा- रूस को हुआ फायदा

ओपेक प्लस के फैसले को अमेरिका ने बताया भूल, कहा- रूस को हुआ फायदा - US attacks opec plus on reducing oil production
वाशिंगटन। तेल उत्पादन घटाने संबंधी ओपेक प्लस के फैसले पर अमेरिका ने एक बार फिर नाराजगी जाहिर की। अमेरिका ने कहा है कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उसके सहयोगियों का तेल उत्पादन में कटौती का फैसला एक भूल है। इससे रूसियों को फायदा हुआ है।
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओपेक प्लस ने पिछले हफ्ते जो निर्णय लिए, हमारा मानना ​​है कि वे रूसियों के पक्ष में थे और अमेरिकी लोगों व दुनिया भर के परिवारों के हितों के खिलाफ थे।
 
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम मानते हैं कि यह निर्णय निम्न-आय वाली अर्थव्यवस्था वाले देशों को चोट पहुंचाने और नुकसान पहुंचाने वाला है। यह गुमराह करने वाला फैसला है और यह एक भूल तथा अदूरदर्शी निर्णय है।
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन सऊदी अरब के साथ अपने संबंधों का पुनर्मूल्यांकन करने जा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस प्रशासन की शुरुआत से ही उन्होंने इसकी बात की है। सऊदी अरब के साथ अपने संबंधों की बात करें तो वह इसे द्विदलीय तरीके से करना चाहते हैं, जैसा कि पिछले आठ दशकों से किया गया है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
आतंकियों की गोलियों से मजदूरों के हत्यारे हाइब्रिड आतंकी की मौत