गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ukraines interior ministry leadership killed in helicopter crash
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 जनवरी 2023 (20:58 IST)

Helicopter Crash In Ukraine : यूक्रेन में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गृह मंत्री, 2 बच्चों सहित 18 लोगों की मौत

Helicopter Crash In Ukraine : यूक्रेन में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गृह मंत्री, 2 बच्चों सहित 18 लोगों की मौत - Ukraines interior ministry leadership killed in helicopter crash
ब्रोवरी। यूक्रेन के ब्रोवेरी शहर में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से गृह मंत्री और 3 बच्चों सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है और 26 अन्य घायल हो गए हैं। आंतरिक मंत्रालय के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी।इससे पहले दिन में, कीव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि ब्रोवेरी में एक किंडरगार्टन और आवासीय भवनों के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायलों में 12 बच्चे भी शामिल हैं।
 
इससे पहले की रिपोर्ट में मृतकों की संख्या 16 और 22 लोगों के घायल होने की बात कही गई थी।
 
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में यूक्रेनी आंतरिक मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की और उनके पहले उपमंत्री येवगेनी एनिन मारे गए हैं।