तुर्की में नौका डूबी, 9 शरणार्थियों की मौत
इस्तांबुल। तुर्की के दक्षिण अंताल्या प्रांत में रविवार को शरणार्थियों को लेकर जा रही एक नौका के डूबने से 9 लोगों की मौत हो गई और 1 अन्य लापता है।
सरकारी संवाद समिति अनादोलु ने बताया कि इस नौका में 15 शरणार्थी सवार थे और यह तटीय क्षेत्र में डूब गई जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 अन्य लापता हो गया। तुर्की तटरक्षक बल ने 5 लोगों को बचा लिया है। (वार्ता)