• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump: I'd 'love' to fight Biden
Written By
Last Modified: कोलंबस , बुधवार, 26 अक्टूबर 2016 (11:04 IST)

वाकयुद्ध में उलझे ट्रंप और बिडेन

Donald Trump
कोलंबस (अमेरिका)। डोनाल्ड ट्रंप और निवर्तमान उपराष्ट्रपति जो बिडेन में उस समय वाकयुद्ध छिड़ गया, जब बिडेन ने तीखे अंदाज में कहा कि यदि वे हाईस्कूल में होते तो राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को अब तक पीट चुके होते।
 
फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली के दौरान बिडेन ने कहा था कि वे ट्रंप को वापस जिम में लेकर जाना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रेस हमेशा मुझसे पूछती है कि क्या मैं उनके साथ बहस करने की ख्वाहिश नहीं रखता? 
 
उन्होंने कहा कि नहीं, मैं चाहता हूं... काश! मैं हाईस्कूल में होता, तब मैं उन्हें जिम के पीछे ले जा पाता। यही मेरी ख्वाहिश है। ट्रंप ने जल्दी ही बिडेन की इस बात का जवाब अपनी रैली में दिया।
 
उन्होंने कहा कि देखा आपने? बिडेन मुझे खेतों के पीछे ले जाना चाहते हैं। मुझे। वे ऐसा चाहते हैं। वाह... मुझे यह पसंद आएगा। मिस्टर टफ गाइ (श्रीमान सख्त)। ट्रंप ने कहा कि यदि मैं यह बात कहता तो वे कहते कि वह (ट्रंप) हिंसक है। वह ऐसा कैसे कर सकता है? 
 
उन्होंने कहा कि वे मिस्टर टफ गाइ हैं। क्या आप जानते हैं कि वे कब मिस्टर टफ गाइ हैं? वे तब हैं, जब माइक्रोफोन के पीछे खड़े होते हैं तब। उन्होंने कहा, जीवन में कुछ चीजें करने में आपको वाकई मजा आता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जेएनयू होस्टल से मणिपुरी छात्र का शव बरामद