• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terrorists gunned down after 25-hour gunfight at the Indian consulate
Written By
Last Modified: काबुल , मंगलवार, 5 जनवरी 2016 (07:30 IST)

भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर मुठभेड़ खत्म, आतंकी ढेर

भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर मुठभेड़ खत्म, आतंकी ढेर - Terrorists gunned down after 25-hour gunfight at the Indian consulate
काबुल/नई दिल्ली। अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच 25 घंटे तक चली मुठभेड़ सभी आतंकवादियों के मारे जाने के साथ खत्म हो गई।
 
भारत सरकार के एक सूत्र ने कहा, 'अफगान अधिकारियों ने अभियान खत्म होने की पुष्टि कर दी है।' एएफपी के अनुसार प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सैयद कमाल सादात ने कहा कि अभियान खत्म हो गया है और सभी आतंकवादी मारे गए हैं। कुछ खबरों में कहा गया कि हमलावरों में से एक को जीवित पकड़ लिया गया, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
 
आतंकवादियों के एक समूह ने वाणिज्य दूतावास पर रविवार रात करीब नौ बजकर 15 मिनट पर हमला किया था। वे इमारत में घुसना चाहते थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके इरादों को नाकाम कर दिया।
 
पूर्व में आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि अफगान नेशनल पुलिस की विशेष लड़ाकू इकाइयों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर से तीन शव बरामद किए।
 
कुछ अन्य आतंकवादी भारतीय वाणिज्य दूतावास से करीब 100 मीटर दूर पांच मंजिला एक इमारत में जा छिपे। सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराने का अभियान शुरू किया।
 
इससे पहले अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की जिन्होंने उनसे कहा कि भारत हमेशा अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है। (भाषा)