सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syria
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2017 (10:20 IST)

अमेरिका ने मार गिराया सीरियाई सेना का लड़ाकू विमान

अमेरिका ने मार गिराया सीरियाई सेना का लड़ाकू विमान - Syria
अम्मान/ वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना ने सीरिया के दक्षिणी शहर रक्का में सीरियाई सेना के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया है। अमेरिकी सेना का कहना है कि यह जेट विमान अमेरिका और उसके सहयोगी सेनाओं पर बम गिरा रहा था। लेकिन सीरिया का कहना है कि विमान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों के खिलाफ मिशन पर जा रहा था तभी अमेरिकी सेना ने उसे रास्ते में मार गिराया।

इस बीच सीरियाई स्टेट टेलीविजन पर जारी एक बयान में बताया जा रहा है कि जेट विमान रविवार को रसाफाह गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पायलट गायब है। सीरियाई सेना ने कहा कि इस तरह के हमले सेना के प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश है। हमारी सेना ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ रही है।

सीरियाई सेना ने कहा कि हमला ऐसे समय में हुआ है, जब सेना अपने सहयोगियों के साथ आईएस के आतंकियों के खिलाफ निर्णायक बढ़त हासिल करने की ओर आगे बढ़ रही थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इराक ने मोसुल को वापस हासिल करने के लिए कार्रवाई शुरू की