गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Singer Rahat Fateh Ali Khan Denies Reports of Arrest in Dubai
Last Updated : मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (10:38 IST)

पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

मानहानि के मामले में गिरफ्तार

rahat fateh ali khan
Singer Rahat Fateh Ali Khan Denies Reports of Arrest in Dubai : पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद द्वारा मानहानि की शिकायत के चलते दुबई में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक राहत के पूर्व मैनेजर अहमद ने दुबई के अधिकारियों को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
सूत्रों से पता चला है कि राहत ने कुछ महीने पहले विवाद के बाद अहमद को नौकरी से निकाल दिया था। इसके अलावा सूत्रों ने यह भी बताया कि राहत और अहमद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया था। राहत फतेह अली खान इससे पहले भी कई विवादों में फंस चुके हैं।

सोशल मीडिया पर क्या बोला : गायक ने बाद में कथित रिपोर्टों के बारे में बात करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो जारी किया कि मैं एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए दुबई आया था। मेरी गिरफ्तारी के बारे में कुछ दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट प्रसारित हो रही हैं। कृपया उन पर विश्वास न करें।"