• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rolls Royce flying car
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (18:18 IST)

कार बनेगी 'उड़नखटोला', 400 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भरेगी उड़ान...

कार बनेगी 'उड़नखटोला', 400 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भरेगी उड़ान... - Rolls Royce flying car
एक बार चार्ज करने पर कोई कार यदि आपको 800 किलोमीटर तक ले जाए और वह हवा में उड़ाकर, यह सुनकर तो हर कोई चौंक जाएगा। लेकिन, कार कंपनी रोल्स रॉयस 2020 से पहले बाजार में एक ऐसी कार उतारने जा रही है, जो एक घंटे में 400 किलोमीटर की उड़ान भरेगी। 
 
यह टैक्सी कार एक बार चार्ज करने पर 800 किलोमीटर तक का सफर तय कर लेगी। इस कार में एक साथ पांच यात्री बैठक सकते हैं। इस कार को कंपनी 2020 से पहले बाजार में उतारने की योजना बना रही है। 
 
इस कार की एक और खास बात है कि इसे बार बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी द्वारा इस कार में अपनी एम 250 गैस टरबाइन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा जो 500 किलोवाट की ऊर्जा उत्पन्न करेगी।
 
यह कार स्टार्ट होने पर ज्यादा आवाज भी नहीं करेगी। क्योंकि इसमें कम आवाज वाला हाईब्रिड डिजाइन इंजन लगाया जाएगा।
चित्र सौजन्य : ट्विटर