मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. prime minister narendra modi meets chinese president xi jinping at g20 dinner
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 नवंबर 2022 (20:10 IST)

G20 Summit : PM मोदी और शी जिनपिंग की डिनर पर मुलाकात, जानिए क्या दोनों नेताओं में हुई बात?

G20 Summit : PM मोदी और शी जिनपिंग की डिनर पर मुलाकात, जानिए क्या दोनों नेताओं में हुई बात? - prime minister narendra modi meets chinese president xi jinping at g20 dinner
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (xi jinping) ने मंगलवार को यहां जी20 (g20) शिखर सम्मेलन के एक कार्यक्रम में हाथ मिलाया। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने जी20 प्रतिनिधियों के लिए स्वागत रात्रिभोज दिया था। 
 
मीडिया के लिए उस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें दोनों नेताओं को हाथ मिलाते देखा गया। जी20 शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की संभावित द्विपक्षीय बैठक को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन दोनों पक्षों द्वारा साझा किए गए एजेंडा में ऐसी किसी बैठक का उल्लेख नहीं है। 
 
पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी पहली बार सितंबर में समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में आमने-सामने आए थे। उस वक्त दोनों नेताओं के हाथ मिलाने या अभिवादन करने की कोई खबर सामने नहीं आई थी।

हालांकि दोनों नेताओं में अभिवादन के अतिरिक्त क्या बात हुई, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें
Apple iPhone की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट देश में बनेगी, 60000 लोगों को मिलेंगी नौकरियां