गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM modi tributes queen elizabeth
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 (07:29 IST)

महात्मा गांधी ने क्वीन एलिजाबेथ को दिया था स्पेशल गिफ्ट, पीएम मोदी ने बताया किस्सा

महात्मा गांधी ने क्वीन एलिजाबेथ को दिया था स्पेशल गिफ्ट, पीएम मोदी ने बताया किस्सा - PM modi tributes queen elizabeth
नई दिल्ली। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक जताया। उन्होंने महारानी के साथ हुई 2 मुलाकातों का जिक्र करते हुए उन्हें याद किया। पीएम मोदी ने बताया कि क्वीन एलिजाबेथ ने एक मुलाकात में महात्मा गांधी द्वारा दिए गए खास रुमाल को दिखाया था।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता की प्रतिमूर्ति रहीं और उनके साथ 2015 तथा 2018 में हुई यादगार मुलाकातों को याद किया।
 
मोदी ने कहा कि मैं उनकी गर्मजोशी और उदारता को कभी नहीं भूल सकता हूं। एक भेंट के दौरान उन्होंने मुझे वह रुमाल दिखाया जो उनके विवाह के अवसर पर महात्मा गांधी ने उन्हें भेंट किया था। उनके इस व्यवहार को सदा पसंद करता हूं।
 
उन्होंने कहा कि महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक कद्दावर शख्सियत के रूप में सदैव याद रखा जाएगा। वह सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता की प्रतिमूर्ति थीं। उनके निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।
 
 
ये भी पढ़ें
दुनिया भर के नेताओं ने दयालु महारानी को दी श्रद्धांजलि, 10 दिन बाद होगा अंतिम संस्कार