मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi in BRICS summit
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (21:07 IST)

BRICS सम्मेलन में मोदी बोले, आतंकवाद से अर्थव्यवस्था को 1,000 अरब डॉलर का नुकसान

BRICS सम्मेलन में मोदी बोले, आतंकवाद से अर्थव्यवस्था को 1,000 अरब डॉलर का नुकसान - PM Modi in BRICS summit
ब्रासीलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आतंकवाद का मुद्दा उठाया और कहा कि इस समस्या के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था को 1,000 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
 
ब्रासीलिया के ऐतिहासिक इतामराती पैलेस में ब्रिक्स पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद विकास, शांति और समृद्धि के लिये सबसे बड़ा खतरा है। इस मौके पर ब्राजील, चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति मौजूद थे।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ अनुमानों के अनुसार आतंकवाद के कारण विकासशील देशों की आर्थिक वृद्धि 1.5 प्रतिशत प्रभावित हुई है...इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था 1,000 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की आर्थिक वृद्धि में ब्रिक्स देशों का हिस्सा 50% है। विश्व में मंदी के बावजूद, ब्रिक्स देशों ने आर्थिक विकास को गति दी, करोड़ों लोगों को गरीबी से निकाला और टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में नई सफलताएं हासिल कीं।
 
उन्होंने कहा कि वीजा, social security agreement और qualifications के mutual recognition से हम पाँच देशों के लोगों को परस्पर यात्रा और काम के लिए और अनुकूल माहौल मिलेगा।
ये भी पढ़ें
स्नैक्स के साथ प्लास्टिक का खिलौना भी खा गया 3 साल का मासूम, मौत