गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Plane accident in iran
Written By
Last Updated :तेहरान , रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (19:07 IST)

ईरान में विमान दुर्घटना, 66 की मौत

Iran
तेहरान। ईरान का एक यात्री विमान देश के जागरोस पहाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 66 लोग मारे गए।


आसमान एयरलाइंस के जनसम्पर्क निदेशक मोहम्मद तबाताबई ने कहा कि आसमान एयरलाइंस का विमान तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे से इसफहान प्रांत के यासुज शहर के लिए सुबह करीब आठ बजे रवाना हुआ।

उन्होंने सरकारी प्रसारणकर्ता आईआरआईबी को बताया कि विमान राजधानी तेहरान से करीब 500 किलोमीटर दूर और यासूज से करीब 23 किलोमीटर दूर जागरोस पहाड़ी श्रृंखला के देना पर्वत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

तबाताबई ने कहा, ‘क्षेत्र में खोज के बाद दुर्भाग्य से हमें सूचित किया गया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्भाग्य से हमने इसमें अपने सभी प्रियजन गंवा दिए।’ उन्होंने बताया कि विमान में एक बच्चे सहित 60 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि खराब मौसम के कारण ईरान के राष्ट्रीय आपातसेवा का एक हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर नहीं उतर सका। ईरान के ‘रेड क्रीसेंट’ के राहत एवं बचाव संगठन ने बताया कि उसने क्षेत्र में 12 टीमें भेजी हैं। राष्ट्रीय आपात सेवाओं के प्रवक्ता मोजताब खालिदी ने संवाद समिति इसना को बताया, ‘क्षेत्र के पर्वतीय होने के चलते एंबुलेंस भेजना संभव नहीं है।’
ये भी पढ़ें
पीएनबी धोखाधड़ी : 200 मुखौटा कंपनियां और बेनामी संपत्ति पर ईडी, आयकर की निगाहें