• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Oscar nomination
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मार्च 2021 (01:39 IST)

ऑस्कर नामांकन : 10 नामांकन के साथ 'मैंक' सबसे आगे, 'मिनारी' और 'नोमैडलैंड' भी दौड़ में

ऑस्कर नामांकन : 10 नामांकन के साथ 'मैंक' सबसे आगे, 'मिनारी' और 'नोमैडलैंड' भी दौड़ में - Oscar nomination
लॉस एंजिलिस। डेविड फिन्शर के ‘बायोग्राफिकल ड्रामा’ मैंक’ को 93वें अकादमी अवॉर्ड में सबसे ज्यादा 10 नामांकन मिले हैं। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा, सर्वश्रेष्ठ निदेशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया है।

दूसरे नंबर पर सात नामांकनों के साथ हैं ‘मिनारी’, ‘नोमैडलैंड’ और ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो’। वहीं ‘जुडाज एंड द ब्लैक मसीहा’, ‘साउंड ऑफ मेटल’ और ‘द फादर’ को छह-छह नामांकन मिले हैं।

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने ऑस्कर के आधिकारिक यू-ट्यूब पेज पर सोमवार को लंदन से सीधा प्रसारण में नामांकनों की घोषणा की।

एमरल्ड फेनेल निर्देशित पहली फिल्म ‘प्रॉमिसिंग यंग वूमन’ और ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ को पांच-पांच नामांकन मिले हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सावधान, यूक्रेन में मिला कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन, तेजी से कर रहा है संक्रमित