• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus new strain in Ukraine
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 मार्च 2021 (07:26 IST)

सावधान, यूक्रेन में मिला कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन, तेजी से कर रहा है संक्रमित

सावधान, यूक्रेन में मिला कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन, तेजी से कर रहा है संक्रमित - CoronaVirus new strain in Ukraine
कीव। ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के अलग-अलग स्ट्रेन के बाद अब यूक्रेन में भी कोरोना के एक नए स्ट्रेन का पता चला है जोकि बेहद संक्रामक है।
 
यूक्रेन के बुकोविना क्षेत्र में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है जोकि देश में तेजी से फैल रहा है। यह ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के स्ट्रेन से काफी मिलता जुलता है। इस स्ट्रेन में ऐसे ट्रेट हैं जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से अब तक पंजीकृत नहीं किया गया है।
 
यूक्रेन के खाद्य सुरक्षा एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख ओलेह रूबन ने कहा कि दुनिया में अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के ऐसे पांच स्ट्रेन का पता चला है जोकि बेहद संक्रामक हैं। इनमें ब्रिटेन, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाए गए कोरोना के स्ट्रेन शामिल हैं। यह पांच स्ट्रेन हैं जोकि चीन से ही दुनियाभर में फैले हैं।
 
रूबन ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में जानकारी दे दी गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिका में कोविड-19 से 2.94 करोड़ संक्रमित, 5.35 लाख लोगों की मौत