इस कशमकश के चलते यदि अमेरिका या कोरिया ने हमला किया तो निश्चित ही यह हमला कभी भी भयानक रूप लेकर तृतीय विश्वयुद्ध में बदल सकता है। एक ओर जहां चीन ने अरब, ईरान और उत्तर कोरिया के सिर पर हाथ रखा हुआ है वहीं रूस और भारत की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। जापान पहले से ही अमेरिकी पाले में हैं ऐसे में क्या समीकरण बनेंगे।
अगले पन्ने पर पढ़े तृतीय विश्व युद्ध पर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी..