सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Netanyahu has undergone successful prostate surgery
Last Updated : सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (10:01 IST)

बेंजामिन नेतन्याहू अस्पताल में एडमिट, यारीव लेविन बने कार्यवाहक पीएम, क्या है वजह?

netanyahu
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अस्पताल में एडमिट किया गया है। बता दें कि स्वास्थ्य कारणों से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी प्रोस्टेट सर्जरी हुई है। ऑपरेशन कामयाब रहा और प्रोस्टेट को हटा दिया गया। इस बीच जब तक नेतन्याहू अस्पताल में रहेंगे तब तक उनके करीबी सहयोगी यारीव लेविन, जो उनकी सरकार में उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री भी हैं, वो कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करेंगे। बता दें कि इजराइल के सरकारी कार्यलय के अनुसार बुधवार को नेतन्याहू के मूत्र मार्ग में संक्रमण का पता चला। जिसके बाद उनका मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू हुआ। इस साल की शुरुआत में मार्च महीने में नेतन्याहू ने सामान्य एनेस्थीसिया के तहत हर्निया की सर्जरी करवाई थी। इस दौरान भी इजरायल के उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री यारिव लेविन ने अस्थायी रूप से प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था।

कौन हैं नेतन्याहू : इजरायल के पीएम 75 साल के नेतन्याहू दुनिया के उन लीडर्स में हैं जिनकी उम्र सबसे अधिक है। नेतन्याहू के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, 82, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, 78, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा 79 और पोप फ्रांसिस 88 साल के हैं। नेतन्याहू को हाल के सालों में स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं की सामना करना पड़ा है। उनके करीबियों ने जेरूसलम पोस्ट को बताया कि लगातार युद्ध में उलझे इजराइल के प्रधानमंत्री होने की वजह से वो कई दिनों से अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे थे।

उनके वकील एमित हदाद ने सर्जरी से पहले अदालत को जानकारी दी थी कि वो ऑपरेशन के लिए जा रहे हैं। उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ेगा, इसलिए उन्हें गवाही देने के लिए आने के लिए बाधित न किया जाए। अदालत ने इसे मंजूरी दे दी थी।

हर्निया की सर्जरी हुई थी : इस साल की शुरुआत में मार्च महीने में नेतन्याहू ने सामान्य एनेस्थीसिया के तहत हर्निया की सर्जरी करवाई थी। इस दौरान भी इजरायल के उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री यारिव लेविन ने अस्थायी रूप से प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था। जुलाई 2023 में, नेतन्याहू को डिहाइड्रेशन का अनुभव करने के ठीक एक सप्ताह बाद एरिथमिया से पीड़ित होने के बाद पेसमेकर लगवाने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
BPSC पर बिहार में क्यों मचा है हंगामा, क्या चाहते हैं छात्र, जानिए पूरा विवाद?