• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Netanyahus strong message after drone attack on residence
Last Modified: रविवार, 20 अक्टूबर 2024 (17:40 IST)

ईरान-हिज्बुल्लाह को PM नेतन्याहू की खुली चेतावनी, ड्रोन हमले से खोला तबाही का रास्ता

ईरान-हिज्बुल्लाह को PM नेतन्याहू की खुली चेतावनी, ड्रोन हमले से खोला तबाही का रास्ता - Netanyahus strong message after drone attack on residence
Netanyahus strong message after drone attack on residence : हिज्बुल्लाह ने शनिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के होम टाउन सिसेरिया में ड्रोन अटैक किया। हालांकि हमले के समय नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान और हिज्बुल्लाह और ईरान को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वे आतंकियों का सफाया करना जारी रखेंगे। ड्रोन हमले से तबाही का रास्ता खोला है।
 
बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से बयान जारी कर, इजराइली पीएमओ ने कहा कि जो कोई भी इजराइल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा। उसे ‘भारी कीमत’ चुकानी पड़ेगी। नेतन्याहू की ओर से कहा गया, हम आतंकवादियों और उन्हें भेजने वालों का सफाया करना जारी रखेंगे। हम गाजा से अपने बंधकों को वापस लाएंगे।
इजराइली पीएम ने आगे कहा कि हम उत्तरी सीमा पर रहने वाले अपने नागरिकों को सुरक्षित रूप से उनके घरों में वापस लाएंगे। उन्होंने कहा कि इजराइल हमारे सभी युद्ध उद्देश्यों को प्राप्त करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए, हमारे क्षेत्र में सुरक्षा वास्तविकता को बदलने के लिए दृढ़ संकल्प है।
 
175 ठिकानों को किया नष्ट : ड्रोन हमले के बाद इजराइली पीएम का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया है। उन्होंने 24 घंटे के अंदर हिजबुल्लाह के 175 ठिकानों को नष्ट कर दिया, साथ ही उसके 65 लड़ाके को मार गिराया।  इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
रीवा बनेगा औद्योगिक विकास के नए अवसरों का केंद्र : मोहन यादव