• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nasa dart space craft collides with asteroid
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 सितम्बर 2022 (16:46 IST)

एस्टेरॉयड से टकराया नासा का DART स्पेसक्राफ्ट, धरती को बचाने के मिशन में मिली बड़ी सफलता

Nasa
NASA का DART Mission डिडिमोस एस्टेरॉयड के चंद्रमा डाइमॉरफोस से टकरा गया। इस टक्कर से दुनियाभर के वैज्ञानिक खुशी से झूम उठे। अब जब भी भविष्य में कोई एस्टेरॉयड धरती की ओर बढ़ेगा तो इस तकनीक से खतरे को टाला जा सकेगा।
 
डार्ट मिशन ने 27 सितंबर 2022 को सुबह 4.45 मिनट पर एस्टेरॉयड डिडिमोस के चंद्रमा जैसे पत्थर डाइमॉरफोस (Dimorphos) से टकराया।  वैज्ञानिकों को उम्मीद थी कि टक्कर से ऐस्टरॉइड की दिशा और गति दोनों बदल जाएगी। टक्कर के बाद एस्टेरॉटड की दिशा बदल गई। डाइमॉरफोस किस दिशा में मुड़ा है। इसका डेटा आने में थोड़ा समय लगेगा।
 
डार्ट मिशन के स्पेसक्राफ्ट ने करीब 22,530 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से डाइमॉरफोस से टक्कर की। टक्कर से ठीक पहले डार्ट मिशन ने डाइमॉरफोस और एस्टेरॉयड डिडिमोस के वातावरण, मिट्टी और पत्थर का भी अध्ययन किया।

चित्र सौजन्य : नासा ट्विटर अकाउंट
ये भी पढ़ें
जैश का पाकिस्तानी आतंकी ढेर, हथियार व गोला बारूद बरामद