गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mistake made her millionair
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जनवरी 2018 (18:18 IST)

एक गलती ने बदली महिला की किस्मत

Oksana jahrov
न्यू यॉर्क । न्यू जर्सी से मैनहैटन में शॉपिंग करने गईं ओक्साना जहारोव ने सुपरमार्केट में 1 डॉलर की लॉटरी टिकट खरीदनी चाही थी लेकिन स्टोर क्लर्क ने गलती से उसे 10 डॉलर की 'सेट फॉर लाइफ' की लॉटरी टिकट दे दी। लेकिन स्टोर क्लर्क की गलती ने महिला का जीवन बदल दिया और वह करोड़पति बन गई।
 
जब एक डॉलर की बजाय क्लर्क ने उन्हें दस डॉलर का टिकट दिया तो उन्हें बहुत बुरा लगा क्योंकि वे अपने नौ डॉलर बचाना चाहती थीं। लेकिन अंतत: ओक्साना ने टिकट खरीदने का फैसला किया और उन्होंने बाकी पैसे देकर टिकट खरीद लिया। जहारोव ने उस टिकट को स्क्रेच नहीं किया। 
 
उन्होंने यह टिकट बुक के बुकमार्क के लिए खरीदी थी। लेकिन फिर उन्होंने टिकट को स्क्रैच करने का फैसला लिया। जैसे ही उन्होंने स्क्रैच किया तो 5 मिलियन डॉलर (पचास लाख डॉलर या 31 करोड़ 66 लाख रुपए) की लॉटरी लग गई जिसे देख उनकी हैरानी की सीमा नहीं रही।
 
छियालीस वर्षीय ओक्साना जहारोव ने कहा- 'मैं आज तक कुछ भी नहीं जीती, मुझे लग रहा था कि ये टिकट नकली है। लेकिन जैसे ही मैं इसे ऑफिस ले गई तो पता चला कि ये असली है और मैं 5 मिलियन डॉलर की मालकिन बन चुकी हूं।'
 
जहारोव इनाम की राश‍ि से परिवार के साथ बहामाज में छुट्टियां मनाना चाहती हैं। उनका यह भी कहना है कि इन पैसों को वे बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेंगी। उनको 19 साल तक हर साल 260,000 डॉलर (1 करोड़ 64 लाख रुपए) मिलेंगे। इसके साथ अतिरिक्त भुगतान के रूप में 60,000 डॉलर (38 लाख रुपए) भी मिलेंगे।