जर्मनी : कम्प्यूटर सिस्टम में खराबी से लुफ्थांसा एयरलाइंस की कई फ्लाइट्स रद्द, फंसे हजारों यात्री
नई दिल्ली। जर्मनी की एयरलाइंस कंपनी लुफ्थांसा के कई फ्लाइट रद्द किए गए हैं। खबरों के मुताबिक एयरलाइंस के कम्प्यूटर सिस्टम में बुधवार को तकनीकी खराबी आई। इसके चलते दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी गईं। एक आईटी प्रणाली की विफलता ने एयरलाइंस के दैनिक संचालन में बाधा उत्पन्न की है। दुनिया भर में यात्रियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ा है।
एयरलाइंस ने जर्मनी में घरेलू यात्रियों से ट्रेन टिकट बुक करने और एयरलाइंस से रिफंड के लिए आवेदन करने के लिए भी कहा। लुफ्थांसा ने यह खुलासा नहीं किया है कि उड़ानें अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार कब संचालित होंगी
खबरों के मुताबिक जर्मनी भर के हवाई अड्डों से तस्वीरें और वीडियो हजारों यात्रियों को दिखाते हैं जो फंसे हुए थे और जांच के लिए इंतजार कर रहे थे। लुफ्थांसा एयरलाइंस ने ट्विटर पर घोषणा की कि आईटी प्रणाली की विफलता के कारण उड़ान संचालन ठप हो गया है। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में चल रहे निर्माण कार्य के चलते यह हादसा हुआ। Edited By : Sudhir Sharma