• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kuwait went girl tortured found
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जून 2019 (13:40 IST)

रोजी-रोटी के लिए कुवैत गई महिला को मिली भूख, नहीं देते थे कपड़े

रोजी-रोटी के लिए कुवैत गई महिला को मिली भूख, नहीं देते थे कपड़े - Kuwait went girl tortured found
हैदराबाद की रहने वाली रेहाना बेगम जो कुवैत में एक एजेंट द्वारा तस्करी में फंस गई थीं। उन्हें विदेश मंत्रालय द्वारा बचा लिया गया है। रोजी-रोटी के लिए कुवैत गई इस महिला को वहां जमकर यातनाएं झेलनी पड़ीं। उसे कई दिनों तक भूखा रखने के साथ ही पहनने के लिए कपड़े भी नहीं दिए।
 
खबरों के मुताबिक, कुवैत में नौकरी के बहाने तस्करी का शिकार हुई हैदराबाद की रेहाना बेगम वापस लौट आई है। एक एजेंट ने उनसे संपर्क किया था और कुवैत स्थित एक सैलून में ब्यूटीशियन की नौकरी दिलाने की पेशकश की थी। सैलून वाले ने उन्‍हें प्रति महीने 30000 रुपए देने का कहा था, हालांकि जब वे वहां गईं तो उन्हें बतौर नौकरानी रखा गया।
सैलून वाले न केवल उन्‍हें पीटते थे, बल्कि उन्‍हें जलाते भी थे। यहां तक कि उन्‍हें नियमित खाना और कपड़े भी नहीं देते थे। काफी दिनों तक यातनाएं झेलने के बाद महिला ने किसी तरह अपनी बेटी से संपर्क किया और इसके बाद बेटी ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया, जिसके बाद उन्‍हें दूतावास द्वारा बचा लिया गया।
 
पीड़ित की मां ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से गुहार लगाई थी। भारत आने के बाद उन्होंने मोदी सरकार का धन्यवाद किया है। वे 25 जनवरी को कुवैत गई थीं और 16 जून को भारत लौटीं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
चमकी बुखार : क्यों रोकथाम में असफल हो रही है सरकार?