शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kuwait Fire Incident case
Last Modified: दुबई/कुवैत सिटी , शुक्रवार, 14 जून 2024 (19:44 IST)

Kuwait Fire Incident : भीषण आग में एक और भारतीय की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 46 हो गई

Kuwait Fire Incident case
Kuwait Fire Incident case : कुवैत में भीषण आग में एक और कामगार की मौत के बाद मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि इमारत के भूतल पर गार्ड के कमरे में बिजली के ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण आग लगी। इस अग्निकांड में कुल 50 लोगों की मौत हो गई।
 
ज्यादातर लोगों की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई : कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत में बुधवार तड़के छह मंजिला इमारत में जब आग लगी तब लोग सो रहे थे इसलिए ज्यादातर लोगों की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई। इमारत में 196 प्रवासी मजदूर रहते थे, जिनमें से ज्यादातर भारतीय थे। कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अल-याह्या ने बताया कि एक घायल की रात में मौत हो गई, जिसके साथ ही मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है।
बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग : कुवैत के टाइम्स समाचार पत्र ने शुक्रवार को दी खबर में कहा कि तीन अन्य मृतक फिलीपींस के निवासी है और एक मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। अग्निशमन विभाग की जांच टीम ने बृहस्पतिवार को बताया था कि आग इमारत के गार्ड के कमरे में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और अन्य जगहों पर भी फैल गई। गार्ड का कमरा भूतल पर है।
ज्यादातर पीड़ितों की दम घुटने से मौत : सुरक्षा सूत्रों का हवाला देते हुए समाचार पत्र ने कहा कि जब इमारत में आग लगी तब 179 कामगार वहां थे जबकि 17 बाहर थे। इमारत में रह रहे 196 लोगों में से 175 भारतीय, 11 फिलीपींस और अन्य थाइलैंड, पाकिस्तान और मिस्र के निवासी हैं। जान बचाकर भागने के दौरान ज्यादातर पीड़ितों की दम घुटने से मौत हुई, क्योंकि सीढ़ियों पर धुआं भरा हुआ था। पीड़ित छत पर नहीं जा सके, क्योंकि दरवाजा बंद था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
फेसबुक के अलर्ट ने बचाई प्रोफेसर की जान, पत्नी मायके से नहीं आ रही थी, लाइव सुसाइड करने पहुंचे प्रोफेसर